हेडफोन्स खरीदने से पहले रखे इन ख़ास बातो का ध्यान !
क्या आप एक अच्छा सा Decent सा एक हैडफ़ोन खरीदने की सोच रहे है। तो यह छोटा सा आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है। क्युकी इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाले है के आप एक अच्छा Gaming Headphone या फिर एक अच्छा Music Headphone कैसे खरीद पाए।
दोस्तों वैसे तो बाजार में ऐसी बहोत सी कंपनी है जो हमें हेडफोन्स प्रोवाइड करवाती है लेकिन इन सभी कंपनी में से हमारे लिए कोनसा हैडफ़ोन सबसे अच्छा रहेगा यह पता करने में हमें काफी दिक्कत आती है। लेकिन आप को Electroo.in के यह पोस्ट पड़ने के बाद अब कभी भी हैडफ़ोन खरीदते समय आप को सही हैडफ़ोन का चयन करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
आपने देखा होगा की आज कल लोग बहोत ज़्यादा हैडफ़ोन और ईरफ़ोन का इस्तेमाल गेमिंग के लिए करते है। लेकिन जब बात आती है एक बढ़िया हैडफ़ोन अपने लिए खरीदने के लिए तो मार्किट में बहुत से ऑप्शंस मौजूद है।
जैसे कुछ Earphones, Headphones, earpods, Tws, Wireless, & Wired मतलब इतने सारे ऑप्शंस अवेलेबल है की आप का दिमाग ख़राब हो जाता है की इनमे से कोनसा वाला सही है।
सो गाइस आज हम इस पोस्ट में आपको Headphones और earphones बाइंग गाइड बताने वाला हूँ बहुत ही सिंपल लैंग्वेज में। ताकि आप अपने लिए के बेस्ट Earphone या headphone सेलेक्ट कर सको।
तो किस टाइप के Earphone या किस टाइप के headphone आपको buy करने चाहिए उससे पहले आपको ड्राइवर के बारे में जानना जरुरी है। यहाँ पर हम हैडफ़ोन और ईरफ़ोन के ड्राइवर की बात कर रहे है जो की हमारे हैडफ़ोन के लिए एक दिल की तरह ही काम करता है। मतलब अच्छा ड्राइवर नहीं होगा तो हमें बढ़िया क्वालिटी की ऑडियो सुनने को नहीं मिलेगी।
Ab ye Driver kya hai ?
आपने अक्सर यह देखा होगा की हेडफोन्स खरीदते वक़्त उसकी पैकिंग पर लिखा होता है की इसमें 8MM या 12MM या 40MM का ड्राइवर होता है। तो देखो यार बड़ा ही सिंपल है किसी भी हैडफ़ोन या ईरफ़ोन में जो ड्राइवर होता है उसका उसे होता है एक electrical Signal को एक Audiable form में कन्वर्ट करना। ताकि हमें वो आसानी से सुनने में आ सके।
सिंपल और आसान भाषा में में आप को कहूं तो हमेशा याद रखना, ये जो दोस्तों ड्राइवर साइज है 8MM का 10MM का 12MM का यह जितना बड़ा होगा उतनी ही अच्छी आपको इसमें Sound quality, और उतना ही बढ़िया bass सुनने को मिलेगा ।
तो यह जो छोटी सी चीज़ है इसे हमेशा याद रखना हैडफ़ोन या ईरफ़ोन Buy करते वक़्त।
अब हैडफ़ोन के भी कई सरे टाइप्स होते है । In-ear headphones, TWS, On-ear headphones, Over-ear headphones, चलिए एक एक करके इन सभी हैडफ़ोन टाइप्स के बारे में जान लेते है। इनके फायदे और नुकसान जान लेते है। उसके बाद ही आप एक सही हैडफ़ोन का चयन करने में सक्षम हो पाओगे। की आप को किस टाइप का हैडफ़ोन buy करना है।
In-Ear Headphones
तो जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की In-Ear headphones जो की हमारे कानो में आ जाते है। जो की हमारी ईरफ़ोन होती है। इन एअरफोन्स का जो सबसे बड़ा Plus Point होता है वो यह है की यह पोर्टेबल होते है। और साथ में हलके भी होते है ।
मतलब आप इन्हे कही पर भी ले जा सकते है। लेकिन दोस्तों In-Ear Headphones में जो साउंड quality है न वो थोड़ी से डाउन होती है। या थोड़ी से बेकार होती है। क्योकि इनमे जो ड्राइवर साइज होता है वो थोड़ा सा छोटा होता है।
आपने नोटिस किया होगा इन एअरफोन्स का जो मेग्नेट होता हैं वो बहोत छोटा होता है। जैसे 8MM, 10MM, इसी वजह से दोस्तों इनकी जो साउंड क्वालिटी होती है इनमे जो साउंड बास होता है दोस्तों, वो इतनी बढ़िया नहीं होती। दूसरे हेडफोन्स के मुकाबले।
तो दोस्तों इस टाइप के जो एअरफोन्स होते है दोस्तों यह उन लोगो के लिए होते है जो लम्बे समय के लिए हेडफोन्स का उसे करते है।
जैसे की मूवीज देखने के लिए, वीडियोस देखने के लिए। या फिर सांग्स सुन्नते है बहुत ही लम्बी देर तक के लिए। और उन्हें चार्जिंग की टेंशन नहीं चाहिए। और हां जो लोग अपनी गर्लफ्रेंड से बाते करते है उनके लिए भी यह headphone काफी बढ़िया माने जाते है।
TWS Earphones
TWS का full Form होता है True wireless Stereo वेल दोस्तों इस तरह के जितने भी एअरफोन्स होते है वो थोड़े से महंगे होते हैं In-Ear earphones के मुकाबले में। हां यह थोड़े से स्टाइलिश भी होते है पोर्टेबल भी होते है, लेकिन इनमे एक कमी होती है की इन्हे आपको बार बार चार्ज पे लगाना पड़ता है।
तो दोस्तों TWS earphones उन लोगो के लिए बेस्ट होंगे जो दोस्तों GYM करते है या फिर Morning walk वगैरह या फिर सुभह सुबह योग करते है। इसके अलावा दोस्तों अगर आपको थोड़ा सा स्टाइलिश दिखना है यहाँ पर, गुड लुकिंग दिखना है यहाँ पर तो आप TWS Earphones को खरीदने का मानस बना सकते है।
लेकिन अगर आप दोस्तों TWS earphones को गेमिंग के लिए use करने के बारे में सोच रहे हो तो यह earphones गेमिंग के लिए अच्छे नहीं माने जाते। क्युकी इनमे लेटेंसी होती है वो इतनी अच्छी नहीं होती। जिससे आपको दोस्तों जो रियल टाइम साउंड है वो इतना अच्छा नहीं मिल पाता। इसी लिए दोस्तों इन्हे गेमिंग के लिए एक अच्छा ईरफ़ोन नहीं माना जाता। इसके बाद जो नेक्स्ट टाइप आता है हेडफोन्स का वो है On-Ear Headphones
On-Ear Headphones & over ear headphones
दोस्तों इस टाइप के जो हेडफोन्स होते है वो Gamers के लिए और जो hardcore music lover होते है उनके लिए बने होते है। जो काफी ज़्यादा music सुनते है वो बेस्ट माने जाते है। हां यह थोड़े से Expencive होते है। और थोड़े से भरी भी होते है।
सिंपल में दोस्तों में आपको on ear और Over ear headphones में डिफ्रेंस बताऊ तो जो on Ear headphones होते है वो सिर्फ आपके कानो के ऊपर ही रहते है।
और जो Over ear headphones होते है वो आपके कानो को पूरा ढक लेते है ताकि आपको बहार की जो चीज़ है बहार का जो साउंड है वो बिलकुल भी सुनाई ना दे। और यह उन लोगो के लिए बेस्ट माना जाता है जो extream Gaming करते है या फिर e-sports player है, और इसके अलावा जिनको बहोत ज़्यादा म्यूजिक सुन्ना पसंद है,
दोस्तों इस टाइप के जो हेडफोन्स होते है वो थोड़े से महंगे होते है, क्युकी इसमें जो ड्राइवर साइज होता है और ड्राइवर साइज बड़ा होने की वजह से जो आपको sound quality or bass Quality मिलती है वो भी काफी गजब होती है। और एक्चुली में जो म्यूजिक सुनने का या मूवी देखने का मजा है दोस्तों वो हमें इसी टाइप के हेडफोन्स में महसूस होता है।
तो दोस्तों यह यहाँ पे हमारा आज की इस पोस्ट का सफर ख़तम होता है, पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे।
conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको एक सही और आपके लिए बेस्ट हैडफ़ोन को खरीदने के बारे में बताया है इस headphone Buying Guide को अगर में सिर्फ दो लाइनों में बताना चाहू तो यह आप को बस हैडफ़ोन में दिए गए Driver MM को size का ध्यान में रख कर ही खरीदना है जितना बड़ा Headphone या Earphone का ड्राइवर उतना ही बढ़िया Sound और Bass.
चलिए दोस्तों आज के लिए इतना ही अगली पोस्ट में आप के लिए कुछ और इंट्रेस्टिंग सा लेकर आयंगे आपकी अपनी website Electroo.in पर।
Electroo.In पर पधारने का शुक्रिया। खम्मा घणी